Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress

20200408 212825 - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?

 
सो नमस्कार दोस्तों अगर आपका एक Blog है और उसपर आप Facebook Page Like Box लगाना चाहते है तो आज की ये Post आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाली है। क्योकि आज की इस Post में हम Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे? इसके बारे में जानकारी लेने वाले है।

जिससे की आपके Facebook Page के Like बढ़ सके और आप जब भी नयी Post Upload करो तो उसे Promote करने के लिए Facebook Page की मदत से आप उसे Promote कर सके।


 
WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)

Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी

Blog में Facebook Like Box लगाने से Free में Promote का फायदा उठा सकते हैं। मतलब कि फ्री में लोगों तक अपनी Post पंहुचा सकते हैं। इसलिए आपको अपने Blog में Facebook Like Box लगाना बहुत ही आवश्यक है।

तो चलिए आज मै आपको Facebook Like Box लगाने के दो तरीके बताता हु | जिसमे से पहला तरीका Blogger Blog के लिए होगा और दूसरा तरीका WordPress Blog के लिए होगा।

Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020

Backlink क्या है? और Backlink कैसे बनाये? 2020

Facebook Like Box Kaise Banaye ?

 
सबसे पहले आपको अपना Facebook Like Box बनाना है। इसके लिए आप निचे दिए गये Step को Follow कर।

Step 1) सबसे पहले आपको Facebook Page पर जाना है और Facebook Page का Url Copy करना है।

Step 2) अब आपको Facebook For Developers Page Plugin पर जाना है।

Step 3) इसके बाद आपको Facebook Page URL की जगह पर आपने आपका Facebook Page Url Copy किया था वो यहाँ पर Paste करना है।


Facebook Like Box Kaise Banaye - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress

 
Step 4) अगर आप इसमें कुछ Changes करना चाहते है तो कर सकते है नहीं तो आप Get Code पर Click करे।

Step 5) अब आपके सामने एक Box Open होगा। उसमे आपको JavaScript SDK और IFrame ऐसे दो Option मिलते है उसमे से आपको IFrame पर Click करना है और वो Code Copy करना है।

Facebook Fan Page Ko Blog Me Kaise Add Kare - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

Gmail पर एक Email बहुत सारे लोगों को एक बार में कैसे भेजें?


 
Blogger पर Facebook Like Box कैसे Add करें?
Blogger पर Facebook Like Box Add करने के लिए आप निचे दिए हुए Step को फॉलो करे।

Step 1) सबसे पहले आपको Blogger.com पर Login करके Dashboard पर जाना है।

Step 2) इसके बाद आपको Layout पर Click करना है।

Facebook Like Box Kaise Create Kare - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Step 3) अब आपको Facebook Like Box जिस Place पर लगाना है उस Place के Add a Gadget पर Click करना है।

how to Add Facebook Like Box in Blogger - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress

 
Step 4) जैसे ही आप Add a Gadget पर Click करेंगे आपके सामने एक Popup आयेगा उसमे से आपको HTML / Javascript पर Click करना है।

Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise Add Kare - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Step 5) अब आपके सामने फिर से एक Popup Open होगा। अब आपको Title में जो नाम देना है वो नाम दीजिये और Content में आपको वो Code डालना है जो आपको ऊपर मैंने Copy करने के लिए कहा था। इसके बाद Save Button पर Click करे।

Facebook Like Box Blogger Blog Par Kaise lagaye - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress

 
अब आपका Blogger पर Facebook Like Box Add हो चूका है। अब चलिए जानते है WordPress पर Facebook Like Box कैसे Add करें?

Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? Pan Card Online Apply 2020

WordPress पर Facebook Like Box कैसे Add करें?
WordPress पर Facebook Like Box Add करने के लिए निचे दिए गये Step को Follow करे।

Step 1) सबसे पहले आपको WordPress पर Login होकर Dashboard पर आना है।

Step 2) इसके बाद आपको Appearance पर Click करके Widgets पर Click करना है।

Wordpress par Facebook Like Box kaise Add kare - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Step 3) अब आपको Custom HTML Widgets Add करना है।

Wordpress par Facebook Like Box kaise lagaye - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
Step 4) अब आपको Title में जो नाम देना है वो नाम दीजिये और Content में वो Code डालना है जो मैंने आपको Copy करने के लिए कहा था। इसके बाद Save Button पर Click करना है।

Facebook Like Box Code Blogger Blog Par Kaise Add Kare 252x300 - Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress
अब आपका Facebook Like Box WordPress में Add हो चूका है।

Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी 2020

Blog किस Topics पर बनाये? 50+ Best Topics For Blog In Hindi

आखिर में :-
आशा करता हु की आपको Facebook Like Box Ko Blog Me Kaise Add Kare पसंद आई होगी। और आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे की Facebook Like Box Ko Blog Me Kaise Add Kare? इसके बारे में। अगर आप ऐसे ही Post की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो आप हमारे Instagram Account और Facebook Page को Follow करे ताकि आप आने वाली कोई भी Post Miss ना करे।

अगर आपको कोई Problem आती है तो आप मुझे Comment कर सकते है। आपके हर सवाल का जवाब जल्दी से जल्दी देने का प्रयास करूँगा। तो चलिए मिलते है Next Post में तब तक के लिए धन्यवाद!

Amazon Affiliate Account कैसे बनाये In Hindi

Tiktok Video पर View और Like कैसे बढ़ाये? 2020 की Best Tricks

0 Response to "Facebook Like Box को Blog में कैसे Add करे?Blogger&WordPress"

Post a Comment