Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

सो नमस्कार दोस्तों एक Successful Blogger बनने के लिये हमें पता होना चाहिए Keyword Research क्या है? और Search Engine Optimization में इसके क्या क्या फायदे हैं? अगर आप अपने blog पर traffic पाना चाहते है तो आपको 2 बातों पर ध्यान देना होगा।

उनमे से पहला है High Quality Content और दूसरा Keyword Research है। अगर आप इन दो बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं तो अपने Artical को Rank करने के लिये आपको कोई नहीं रोक सकता है।20200725 150407 - Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

Keyword Research Kaise Kare?

आज की इस Post में मै आपको Keyword Research क्या है, Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool कौनसा Keyword Research Tool अच्छा है? Keyword क्या है? इन सबके बारे में बताने जा रहा हु।

तो चलिए शुरू करते है Keyword Research क्या है? Keyword Research Kaise Kare?

WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)

Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी

Keyword Research क्या है?

Keyword Research एक प्रकार का Search Engine Optimization Practice है। जो Alternative Search Terms को खोजने के काम आती है। यह एक ऐसी Process है जिसमें हम पता लगा सकते है कि लोग कौन से Keyword अधिक Search कर रहे है? उन Keyword का सर्च Volume कितना है? उस कीवर्ड पर Competition कितना है?

Keyword Research कैसे करे?

Search Engine में High Rank पाने के लिए हमें Keyword Reserch करते समय कुछ महत्वपूर्ण चीजो को ध्यान में रखना पड़ता है। क्योकि हम अपने Blog को अच्छी तरह से Optimize करके High Ranking पा सके। हम Keyword Reserch करने जाते है तब हमें कुछ ऐसे Keyword नजर आते है जिनकी Search Volume बहुत ज्यादा होती है।

Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020

Backlink क्या है? और Backlink कैसे बनाये? 2020

लेकिन उस Keyword के Competition भी ज्यादा ज्यादा होती है और जिस Keyword की Competition ज्यादा होती है उनपे High Rank पाना मुश्किल होता है। इसलिए हमें Blog के लिए ऐसे Keyword का इस्तेमाल करना है जिसका Serch Volume ज्यादा है और Competition बहुत ही कम है।

Keyword Reserch करने की लिए आप Keyword Research Tool का इस्तेमाल कर सकते है। आपको Google पर बहुतसे Free और Paid Keyword Research Tool मिल जायेंगे। जिसकी मदत से आप अच्छे Keyword Find कर सकते है। और अपना Blog Traffic बढ़ा सकते है। अगर आपको Keyword Research Tool के बारे में पता नहीं है तो मै आपको Best 5 Keyword Reserch Tool के बारे में बताऊंगा।

Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

Gmail पर एक Email बहुत सारे लोगों को एक बार में कैसे भेजें?

Keyword Research करने के लिए Best Tool

1) Ubersuggest :-

Ubersuggest एक बहुत ही कमाल का Free Tool है जो कुछ ही मिनटों में 100 से भी ज्यादा नये Long Tail Keywords Find करता है। ये Google Suggest से Data जमा करता है। Niel Patel ने इस Free Keyword Research Tool का अधिग्रहण किया है और फिर इसे अपनी Website पर Integrate कर दिया है।

Niel Patel ने अपनी Website Ranking बढ़ाने के लिये और SEO Community को इस Tool का उपयोग करने के लिए इसे खरीदा है। आपको इस तरह के Tools बाजार में प्रति माह $200 खर्च करने पर मितले है।

घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? Pan Card Online Apply 2020

keyword research tools - Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

2) Answer The Public :-

ये भी एक बहुत ही अच्छा Tool है जिसको Google और Bing द्वारा बनाया गया है। इस Tool का इस्तेमाल करके आप Long Tail Keywords आसानी से ढूंढ सकते हैं। आप जिस keywords को search करते है ये Keyword Research Tool उससे Related keywords भी दिखाता है।

keyword research in hindi - Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

3) Google Search :-

आप Google Search में अपनी Main Keyword Enter करते है तो Google आपको उस Keyword से Related Keyword Search में दिखाना शुरू कर देगा। तो आपको Keyword खोजने में बहुत ही आसानी होगीGoogle Keyword Planner

Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी 2020

Blog किस Topics पर बनाये? 50+ Best Topics For Blog In Hindi

keyword research tool kya hai - Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

4) Google Keyword Planner :-

Google Keyword Planner सबसे अच्छा और Free Keyword Research Tool है जो Google द्वारा Devlap किया गया है। Google Keyword Planner की मदद से आप किसी भी प्रकार के Keyword आसानी से ढूंढ सकते है। Google keyword planner Tool का उपयोग करके आप monthly searches, keyword competition, CPC जैसे चीजो का पता लगा सकते है।

google keyword planner tool free - Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool

आखिर में :-

आशा करता हु दोस्तों आपको आज की मेरी ये Post Keyword Research क्या है, Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool, पसंद आयी होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो आप मुझे निचे Comment में बता सकते है। मै आपके सवाल का जवाब जल्दी ही देने की कोशिश करूँगा। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!

0 Response to "Keyword Research Kaise Kare? Best Keyword Research Tool"

Post a Comment