Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020

20200330 171139 - Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020

Best Hindi Blog For Guest Post?


अगर आप भी Hindi Guest Post Sites को खोज रहे है तो आप सही जगह पर आ चुके है। आप हमारे Blog www.technologytipsabhishek.com पर भी Hindi में Guest Post कर सकते है। यहाँ पर बिलकुल Free में आपकी Guest Post Accept की जाएगी। जिससे आपको Dofollow Backlink मिलेगी और आपका Blog Rank करने में आपको मदत मिलेगी।

Guest Post क्या है? और Guest Post क्यों करनी चाहिए?

Guest Post करने से पहले हमें ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर Guest Post क्या है? और हमें Guest Post क्यों करनी चाहिए। ये समजने के लिए मै आपको एक उदाहरण देता हु। Guest Post वो Post होती जो एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति के Blog पर जो उसके Blog से मिलता जुलता हो उसपर पहला व्यक्ति Post लिखता है इसे हम Guest Post कहते है।

WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)

जिससे दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति की Post अपने Blog पर Publish करता है। और पहले व्यक्ति की Website की लिंक भी साथ में देता है। जिससे पहले व्यक्ति को Backlink मिलती है और दुसरे व्यक्ति के Blog पर जो Traffic आता है वो पहले व्यक्ति के Blog पर आता है। इसलिए हमें Guest Post करनी चाहिए।

लोग Guest Post क्यों करते हैं?

  • ज्यादातर Guest Posting का उपयोग Backlinks बनाने के लिए ही किया जाता है।
  • website की पहचान बढ़ाने के लिए।
  • Site की Authority बढ़ाने के लिए।
  • Website का traffic और visitors बढाने के लिए।

घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे? 

Hindi Guest Post Sites पर Backlinks कैसे बनाते है?

अगर आप Google पर Hindi Guest Post Sites Search करेंगे तो आपको ऐसी बहुत सी Website मिल जायेंगी। जिस पर आप free में Guest और पैसे देकर Guest Post कर सकते है।

Guest Post करने से पहले आपको उस Blog या Website की Terms And Conditions पढनी होगी। और उसे Follow करके आपको Guest Post करनी होगी। जिससे वो Blogger उसके Website पर आपकी Guest Post Publish करेगा। जिससे आपको Backlink और Traffic मिलेगा अगर आपकी Post उस Blogger को पसंद आ जाये तो।

Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी

Guest Post Site List :-

ShoutMeLoud: Submit Guest Post

Daily Blog Tips: Submit Guest Post

Copyblogger.com: Submit Guest Post

Inc42: Contact for guest post

YourStory: Submit guest post

हमारी site पर Hindi Guest Post कैसे करें?

हमारी Site पर Hindi में Guest Post करने के लिये आपको सबसे पहले हमारे Site के Categories के According Posts पढनी है और Analyse करें कि Post कैसे लिखी गयी है, आप भी उसी तरह से लिखने की कोशिश करें।

Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

Guest Post Rules :-

  • Blog Post कम से कम 700 से 800 शब्दों (word count) में होनी चाहिए।
  • Post कहीं से भी copy कि हुई नहीं होनी चाहिए।
  • Post हमारी किसी Category से Match होनी चाहिए।
  • Post Hindi में ही लिखी होनी चाहिए, समझने के लिये कुछ English शब्दों का भी प्रयोग कर सकते हैं।
  • अगर आप हमारे blog पर Content Publish करते हैं तो आपको एक Do-Follow Backlink भी हम Provide करेंगे।
  • आप Textual Content के साथ Visual Content भी जैसे Images और Videos को भी Add कर सकते हैं।
  • अगर आप Blog Post Technicalganu में submit करते हैं तो उसमे एक image होनी ही चाहिए।
  • आपके Content में किसी तरह की Grammatical Mistake नहीं होनी चाहिये और न ही Spelling Mistakes
  • साथ में इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप आधुनिक हिन्दी भाषा का ही प्रयोग करें।
  • अपनी Post में गलतियों का ध्यान रखें।
  • Blog पूरा होने पर आप निचे दिए गए tiwariabhi692@gmail.com इस  Mail Id पर Mail कर सकते है।

आखिर में :-

आशा करता हु आप इस सभी Rules को Follow करके Post लिखेंगे। अगर आप ऐसी Post लिखते है तो मै आपकी Post 8 दिन में Post करूँगा। अगर आपको कोई Problem आती है तो आप मुझे Contact Form से या Comment करके पूछ सकते है। आपकी पूरी तरह से Help की जाएगी। तो चलिए मिलते है Next Post में तब तक के लिए धन्यवाद!

 

0 Response to "Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites 2020"

Post a Comment