Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को Whatsapp Backup लेकर वापस कैसे लाते है?2020

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

 

Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को Whatsapp Backup लेकर वापस कैसे लाते है?2020


WHATSAPP CHAT KA BACKUP KAISE LE?

Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को वापस कैसे लाते है?

नमस्कार दोस्तों क्या आपके भी Whatsapp Photo और Chat Delete हुए है। आपने उसे वापस लाने की भी बहुतसी कोशिश की है लेकिन आपको उसका कोई तरीका नहीं मिला है। तो आज हम आपको इस Post में Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को Whatsapp Backup लेकर वापस कैसे लाते है इसके बारे में जानकारी देने वाला हु।

और आज मै आपको Whatsapp Backup करने के दो तरीके बताऊंगा। तो प्लीज इस Post को आप Last तक जरुर पढ़ना। जिससे आपके आगे कभी भी आपका Whatsapp Chat या Photos Delete होने के बाद आप इसे बहुत आसानी से वापस ला सकोंगे।

5 से ज्यादा लोगो को Whatsapp Message Forward/Send कैसे करे?

Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi 2020

Whatsapp Backup क्या है?

Whatsapp Backup एक Whatsapp के Original Data की Copy File होती है। जिससे की हमारा कभी Original Data Lost हो जाता है तो हम इसका इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपका कभी भी Whatsapp Data Lost हो जाए तो आप Whatsapp Backup ले सकते है।

Whatsapp Backup लेने के फायदे

Whatsapp Backup लेने के कुछ फायदे मैंने आपको निचे दिए है।

Save Messages : Whatsapp Chat के Backup को Google Drive पर Save रखने से अगर आपका Phone Reset भी हो जाता है तो आपके Chat Save रहते है जिससे आप अपनी Chat का Backup Restore करके इसे बहुत आसानी से वापस पा सकते है।

URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाये?

Top 5 Best Free Paytm Cash Apps In Hindi 2020

Restore All Media : आप अपनी पुरानी Chats के साथ साथ अपनी Videos और Photos को भी वापस ला सकते है।

Retrieve All Format Data : इससे आप अपना Format हुआ Data भी फिर से प्राप्त कर सकते है।

अगर आप Whatsapp Backup ले लेते है तो आपको ये सब फ़ायदे होते है और आपका Lost हुआ Data आपको वापस मिल जाता है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए? Best तरीके 2020

Tik Tok क्या है? और TikTok से पैसे कैसे कमाते है? 2020

1) Whatsapp Backup कैसे लेते है?

आपको निचे Step By Step इसकी जानकारी दी गई है इस आप Follow करे।

Step 1) सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Open करना है।

Step 2) इसके बाद आपको ऊपर दिए गये 3 Dot पर Click करना है।

Step 3) इसके बाद आपके सामने बहुत से Option Open होंगे। इसमें से आपको Setting पर Click करना है।

Step 4) Setting पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत से Option होंगे। इसमें से आपको Chat पर Click करना है।

WhatsApp Backup Kaise Le

Step 5) Chat पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ Option Open होंगे। इसमें से आपको Chat Backup पर Click करना है।

Whatsapp Backup Kya Hai

Step 6) इसके बाद आपके सामने Whatsapp Backup का Page Open होंगा। इसमें आपको सभी Option को Set करना है। इसे कैसे Set करना है ये आपको आगे मै बता रहा हु।

घर बैठे Aadhar Card से Pan Card Link कैसे करे?

घर बैठे Pan Card कैसे बनाये? Pan Card Online Apply 2020

Back Up To Google Drive : इसमें आपको अपने Whatsapp Backup का Time Set करना है जैसे की- Never, Only When I Tap “Back Up”, Daily, Weekly, Monthly इनमें से आप जिस तरह से Backup लेना चाहते है उस Option को Select कर ले।

Google Account : Google Account के Option में आपको आपकी Email Id Show करेगी। इसमें से आपको जिस Email Id पर आपका Whatsapp Backup Save करना चाहते है उसे Select करना है।

Backup Over : इसमें आपको 2 Option मिलते है एक Wi-fi और दूसरा Wi-fi Or Cellular आप जिस Option का उपयोग करके Backup लेना चाहते है उसे आपको Select कर लेना है।

Include Videos : यदि आपको अपने Backup में Videos को भी Add करना चाहते है तो आप इस Option को On कर सकते है।

तो इस तरह से Whatsapp Backup Page को आपको Set कर लेना है।

Step 7) इसके बाद आपको Backup पर Click करना है।

Whatsapp Backup Kaise Kare

Backup पर Click करते ही आपके Whatsapp Backup की Process शुरू हो जायेगी। Process Complete होते ही आपके सारे Chats आपकी Email Id पर Save हो जायेंगे। अगर आपके Whatsapp Message Delete भी हो जाते है तो आप उन्हें Restore कर सकते है।

Whatsapp New Tips And Tricks In Hindi 2020

अपने खुद के Whatsapp Sticker कैसे बनाये? 

Whatsapp Backup Restore कैसे करे?

अब आपको Whatsapp Backup कैसे लेते है इसके बारे में जानकारी मिल गयी है। अब हम ये भी जान लेते है की Whatsapp Backup Restore कैसे करे?

Step 1) सबसे पहले आपको अपना Whatsapp Uninstall करना है।

Step 2) इसके बाद आपको फिर से Google Play Store पर जाकर Whatsapp को Install करना है।

Step 3) Whatsapp Install करते समय आपको Whatsapp Backup Restore लेना है या नहीं इसका Message आयेगा। उसको आपको Select कर लेना है।

इसके बाद आपके Mobile में जो डाटा पहले था वो सभी डाटा वापस आएगा।

Telegram पर Channel बनाकर पैसे कैसे कमाये?2020

Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

2) Apps के द्वारा Whatsapp Backup कैसे लेते है?

आपको Whatsapp Backup लेने के लिए Google Play Store पर बहुत सी Application मिल जाएगी। लेकिन ये Third Party Application होती है जिससे आपके Mobile में Viras या Malware आने का खतरा रहता है। इसी कारण मै आपको पहला ही तरीका इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा। अगर आप Application के जरिये Backup लेना चाहते है तो ले सकते है।

आखिर में :-

तो दोस्तों आपको आज की Post Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को Whatsapp Backup लेकर वापस कैसे लाते है? कैसी लगी है प्लीज Comment करके मुझे जरुर बताये। और ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमें Social Media पर भी जरुर Follow करे। जिससे की आपको नए Update के बारे में जानकारी मी जाए। तो चलिए मिलते है Next Post में तबतक के लिए धन्यवाद!

Paybox क्या है और Paybox से पैसे कैसे कमाये?

Youtube Channel कैसे बनाये?How To Create Youtube Channel

0 Response to "Delete हुए Whatsapp Chat और Photos को Whatsapp Backup लेकर वापस कैसे लाते है?2020"

Post a Comment