How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi

20200725 083017 - How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi

आज हम इस post में जानेंगे How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi।   हम सब जानते है की SEO website की traffic increase करने का शानदार तरीका है। परंतु ये 100% true नहीं है। हम बिना search engine optimizing content के भी blog पर traffic बढ़ा सकता है। मतलब हमारी site पर SEO friendly articles के बिना भी high website traffic हो सकता है। ये बात गलत नहीं है और इस post को पढने के बाद ये अच्छे से समाज जाओगे।

बहुत सी websites और blog पर website traffic बढ़ने के लिए सबसे first में SEO के बारे में बताया जाता है। Actually, Search engines से अधिक traffic receive करने के लिए search engine optimization content लिखना होता है। But only organic website traffic ही सबकुछ नहीं होता है। आपकी site पर direct Viewer or social media traffic भी होना जरुरी है।

WordPress और Blogger में क्या अंतर है? (WordPress vs Blogger)

How To Increase Website Traffic Without SEO

दोस्तों सभी traffic समान नहीं होता है। कोई social media से billion traffic receive कर लेता है। तो कोई search engines से और किसी की site पर direct बहुत ज्यादा traffic होता है। वैसे इसकी कोई guarantee नहीं है की आप कहा से कितना traffic कम सकते हो।
100 targated Viewer 1000 untargets Viewer से better होता है। हमेशा आप कोशिश कीजिये की आपके reader आपको like करे और आपके latest articles का wait करे। उन्हें आपके content इतने पसंद आये की वो आपकी हर एक new post read करे।

1) Online Advertising :-

Online ads से आप अपनी website के लिए hundreds नहीं बल्कि thousands clicks generate कर सकते है। Plus, new platform पर अपने ads show करके मतलब अपनी site से related sites पर ads show करके आप उनसे 30% to 40% traffic increase कर सकते है।

Web Push Notification क्या है और इसे कैसे लगाये? पूरी जानकारी

उदा. Google AdSense ads पर अपने बहुत सी websites और blogs के बारे में advertising आपने देखि होगी। अगर आप right और front people तक अपने ads show करने में success हो जाते है तो आपकी site पर कम time में बहुत सारा traffic आ सकता है।

अगर आप online ads से अपनी site के लिए traffic generate करना चाहते है तो मै आपको suggest करूँगा की आप इसके लिए google AdSense और facebook पर अपनी site का promotion करवा सकते है। Facebook पर आप अपने page को promote करके अपने articles को sponsored करवा सकते है। इससे आपके site के निचे से related facebook users को आपके page के articles दिखेंगे और वो आपकी site पर जरुर visit करना पसंद करेगे।

Email Marketing क्या है? Email Marketing से पैसे कैसे कमाये?

असल में बहुत से लोग अपनी 15% – 20% income advertising में spend कर देते है। आपको online ads से कितना फायदा होगा ये आपके ads design or effectivity पर depend करता है। तो आप किसी भी बेहतरीन ads designer से अपनी site के लिए images ads design करवा सकते है।

जितना हो सके eye catching ads create करे। जिसे देखते ही यूजर click करना पसंद करेंगे और अपने blog के मेंन topic पर ads generate करे। जिससे user के आपकी site पर आने पर उस topic की better information मिले और वो इसे read करने के साथ share भी करे।

आप starting में only $5 to $10 के ads try कर सकते है। उसके बाद आपको better results मिले तो आप आगे के बारे में सोच सकते है।

YouTube Channel को Promote कैसे करे? Best Tricks 2020

2) Blog Commenting :-

अपने blog पर traffic generate करने का ये एक और बेहतर तरीका है। सबसे पहले आप ऐसी Site का पता करे जिन पर आपके Topic से related information वाले content share किये जाते है। उसके बाद comment में अपनी site के links mention करना बंद कर दिजिये। और सिर्फ visitors के question का right answer देना शुरू कीजिये अगर आप बेहतर करोगे तो reader अपने आप आपके बारे में पता क्र आपकी site तक पहुच जायेगे।

इससे आपकी image बढ़ेगी और हर कोई blogger आपकी comments को publish करना शुरू कर देगा। और अगर आप commets में links share करना शुरू करोगे तो लोग आपको bad commenter या तो block कर देगे या फिर आपकी comment को publish ही नहीं करेंगे। इससे सिर्फ आपकी comment typing मेहनत और आपका time west होगा। सबसे important बात कभी भी competitor blogs पर commenting न करे। ऐसे blog पर comment करने से बचे और इसे avoid करे।

Backlink क्या है? और Backlink कैसे बनाये? 2020

3) Guest Posting :-

दोस्तों आप भी अपने blog पर guest post blogging start कर सकते है और दुसरे blog पर भी guest post कर के अपने blog की traffic increase कर सकते है।

पहले आप किसी अच्छे blogger को अपने blog पर guest postकरने के लिए invite करे और बाद अपने blog से realted famous websites पर guest posting करे। ये simple तरीके से आपके blog पर easily traffi बाधा सकते है। साथ ही आपके other blogger से अच्छे relation भी बनेंगे।

आप google में इस type के topic search करके guest post करने के लिए बढ़िया websites और blog का पता लगा सकते है। जिन पर सबसे ज्यादा guest posting की जाती है।

Bulbul App क्या है? और Bulbul App से पैसे कैसे कमाये? 2020

आप इनका उपयोग कर सकते है।
“Guest posts wanted”
“Writers wanted”
“Write to us”
Guest post by”
“Guest post”
“Contributing writer”
“Suggest a post”
“This is a guest post by”
“Contributor guidelines”
“Contributor to our site”
Contributor to our blog”

इस तरह के topic को search करके आप guest posting के लिए अच्छे popular blog और website search कर सकते है” वैसे मैंने बहुत से writers को देखा है वो सिर्फ self promotion के लिए guest post करते है और post में extra और bad content उसे करते है। आपकी इस type की guest post को कोई पसंद नहीं करेगा और दुबारा आपकी guest post कोई भी accept नहीं करेगा।

Domain को Hosting से कैसे Connect करे?जाने पूरी जानकारी

Guest post topic search करने के लिए आप Buzzsumo analytics की मदत ले सकते है। ये site आपको post topic के social search के बारे में infomarion बताती है। जिससे आप पता कर सकते है की आपकी post को कितने लोग पसंद करेंगे। मतलब ये आपको content popularty के बारे में बताती है। .

आप इसके search box में कोई भी topic type करके enter par click करे और ये आपको उस टॉपिक पर होने वाले facebookInstragramtwitterPinterest and other social shares के बारे में count करके बता देंगे।

मै आपको suggest करूँगा की आप सब छोड़ कर कुछ अपने experience से write कर content create करे। मुझे आशा है ये idea आपके लिए सबसे अच्छे साबित होंगे। आपके talent को देख कर आपकी guest post से आपकी site पर reader जरुर आयेंगे।

Instagram से पैसे कैसे कमाए? Best तरीके 2020

याद रखे जब भी आप किसी website पर guest post publish करो तो उस पर readers की comments का reply करना न भूले। मतलब उन्हें उनके questions का answer दे।

4) Social Media :-

Social media आपके online business को success बनाने में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण होता है। Social media की मदत से बहुत से लोगो ने बहुत कम समय में बहुत बढ़ी success पाई है। आपने ऐसे किसी न किसी व्यक्ति के बारे में सुना ही होगा की वो रातो रात social media पर छा गए है।

आप भी वो व्यक्ति हो सकते हो अगर आपका content viral नहीं तो normal social traffic तो आपको मिल ही सकता है। एक सर्वे के अनुसार online 78% comapanies social media की help से work करती है। Social media पर content share करने से पहले आपको social sites से traffic receive करने की tricks पता होनी चाहिए।

Tik Tok क्या है? और TikTok से पैसे कैसे कमाते है?

आप अपनी पुराणी Post को social media पर बार बार share करने के लिए Buffer का इस्तेमाल कर सकते है। जिस पर आप future में अपनी post को कितनी भी बार share करने के लिए set कर सकते है। इस पर आप text content के साथ image भी set कर सकते हो। और उसे publish करने का time भी fix कर सकते हो।

अगर आप buffer को spammer समजते है तो don’t worry ऐसा कुछ नहीं है। ये अच्छे से और safe Work करता है। बस आप इसमें बहुत सारे social media sites को add मत करे और सिर्फ अपने काम की sites को ही connect करे google plus,like facebook, and twitter।

5) Increase Your Email Subscribers :-

अगर आप अपने online business को successful देखना चाहते हो तो मै आपको suggest करूँगा की अपना email market बढ़ाये। आपके blog और site पर जितने ज्यादा email subscriber होंगे आपके blog पर उतने ही ज्यादा traffic होगा। जिनको online रहने के लिए बहुत कम टाइम मिलता है वो आपके blog को subsribe करना पसंद करते है और time west न हो इसके लिए आपकी new post की notification मिलने पर ही आपके blog पर visit करना पसंद करता है।

Dream11 क्या है? Dream11 कैसे खेलते है? और Dream11 से पैसे कैसे कमाये


अगर आप paid email markeitng service USE नहीं कर सकते तो google की free service Feedburner जरुर USE करे। Without SEO के blog पर traffik बढाने का ये एक बेहतरीन तरीका है।

Search engine से traffic बढ़ाने के बारे में सोचने वाले आप अकेले नहीं हो बल्कि बहुत से blogger first इसी के बारे में सोचते है। परन्तु अब ये timeसिर्फ एक topic को focusकरने का नहीं है बल्कि multiple tricks use करने का है। जिससे आपका ब्लॉग बहुत जल्दी उचाई पर पहुच सके।

Hago App क्या है? Hago App से पैसे कैसे कमाये? पूरी जानकारी

आखिर में :-

How To Increase Website Traffic Without SEO इस Artical को पढने के बाद आपको जरुर लगेगा की real में हम without SEO के भी अपनी site पर traffic increase कर सकते है। इससे बचो मत बल्कि follow करो। अगर आपको ये तरीका पसंद नहीं आता है तो आप इनके अलावा कोई और तरीका भी use कर सकते है।

आशा करता हु आपको मेरी ये post How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi पसंद आयी होगी।

0 Response to "How To Increase Website Traffic Without SEO In Hindi"

Post a Comment