What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?2020

Encrypting your link and protect the link from viruses, malware, thief, etc! Made your link safe to visit. Just Wait...

What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?2020


20200717 184410 - What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?2020

What Is Seo In Hindi- नमस्कार दोस्तों अगर आप एक नए Blogger है तो आपके मन में What Is Seo In Hindi? SEO क्या है और कैसे करे? Seo कितने प्रकार के होते है? Seo करने के क्या फायदे है? ये सब सवाल जरुर आये होंगे। और ये सवाल आना बहुत ही जरुरी है क्योकि SEO ब्लॉग्गिंग का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। बिना SEO किये हमारे Blog का काम अधुरा रह जाता है।

Blog पर Traffic बढाने के लिए हमें Seo करना बहुत ही जरुरी है। वैसे हम पैसे Paid करके भी अपने Blog पर Traffic बढ़ा सकते है। अगर आप पैसे ना देकर और Organic Traffic अपने Blog पर लाना चाहते है। तो आपको Seo के बारे में जरुर जानकारी लेनी चाहिए। इसलिए आज हम इस Post में What Is Seo In Hindi? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले है। आप इस Post को अंत तक ध्यान से जरुर पढ़े।

What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?

Blogging करते समय आपको एक बात जरुर ध्यान में रखनी चाहिए :- अगर कोई आपसे कहता है की वो एक बढ़ा Seo Expert In Hindi है। तब आप उसपर कभी भी विश्वास ना करे। क्योकि आज तक कोई भी SEO में मास्टरी नहीं कर पाया है। देखा जाए तो Seo को समझना उतना भी मुश्किल नहीं है। अगर आप इसे एक बार अच्छी तरह से सिख लेते है तो आप अपने Blog को बहुत ही बेहतर बना सकते है।

आज मै आपको बहुत ही आसान भाषा में What Is Seo In Hindi के बारे में बताने वाला हु। और ये Seo किस तरह से हमारे Blog पर ट्रैफिक बढाने में हमारी मदत करता है। तो चलिए हम ज्यादा वक्त ना लेते हुए What Is Seo In Hindi के बारे में जानकारी लेते है।

ये आप जरुर पढ़े :-

What Is Seo In Hindi (Search Engine Optimization)

SEO का Fullform Search Engine Optimization है जिसका संबंध Search Engine से होता है। Seo Search Engine में अपनी Website को Top पर लाने के Rules होते है। क्योकि हमारी Website पर Traffic Increase हो सके। अगर आप लोग इन Rules को follow करते है तो आपकी Website Search Engine में Top पर Show होती है।

Search Engine क्या है? ये हम सब को तो पता ही है। हम सब कोई ना कोई जानकारी लेने के लिए सबसे पहले Google Search Engine पर ही Search करते है। इसके अलावा Bing, Yahoo जैसे और भी बहुत से Search Engine है। हम Seo की मदत से अपने Blog को इसी Serch Engine में Top पर ला सकते है। क्योकि Search Engine हमारे द्वारा पूछी गई जानकारी को हमारे सामने लाता है।

सरल भाषा में कहा जाए तो Search Engine हमारे द्वारा Search की ई जानकारी की सही Information देता है। मान लीजिये हम जब किसी भी सर्च Engine में Search करते है जैसे “How To Increase Website Traffic” उसके बाद जो List आती है उसे Search Engine Result यानी की SERP कहते है। SEO एक Process है जिसका इस्तेमाल करके हम Search Engine में अपनी Website की Organic Ranking Increase कर सकते है।

अगर हमारी Website Search Engine के Result में सबसे ऊपर आती है तो हमारी Website पर Organic Traffic बढ़ता है। क्योकि Search Engine में जब कोई Website Search Result में सबसे ऊपर है तो कोई भी Visitor सबसे पहले ऊपर के Website पर Click करेगा। ऐसे में अगर आपकी Website Search Result में आती है तो आपकी Website पर भी Traffic ज्यादा से ज्यादा आएगा।

ये आप जरुर पढ़े :-

Search Engine कैसे काम करता है?

मान लीजिये आप Search Engine में Search करते है “How To Increase Website Traffic” तो Search Engine पहले से ही Crawl और Index की हुई Ranking List को हमारे सामने लाता है। जिसे Search Engine के Spider और Bots लगातार 24 घंटे Crawl और Index करके अपनी Ranking List बना लेते है। और जैसे ही हम कुछ सर्च करते है, तो हमको Search Engine Result Page(SERP) पर दिखाई देता है।

Seo kya hai - What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?2020

देखा जाये तो सभी Search Engine के काम करने का अलग अलग तरीका होता है। लेकिन सभी Search Engine तीन Step में काम करता है।

1. Indexing :- आपके Page के Content और Quality के हिसाब से आपके Website को Search Engine में Index किया जाता है।
2. Crawling :- Search Engine Bots और Spider आपके Page को खोजकर उसे Scan करते है तो उसे Crawling कहा जाता है।
3. Ranking :- किसी भी Website को Search इंजन के मापदंड के अनुसार Search Result में लाता है उसकी Position को Ranking कहा जाता है।

Seo Blog के लिए क्यों जरुरी है।

अब आप अच्छी तरह से What Is Seo In Hindi के बारे में जान गए है। अब हम जानते है की SEO ( Search Engine Optimization ) हमारे लिए क्यों जरुरी है। मान लीजिये आपकी कोई Website है और आप उसपर High Quality Content भी Upload करते है। लेकिन आप उस Website पर Seo का इस्तेमाल ही नहीं करते है तो वो Website लोगो तक कैसे पहुचेगी। जैसा की मैंने पहले ही आपको बताया था की बिना Seo के हमारी Website अधूरी है।

अगर आप Seo नहीं करते है तो Website बनाने से कोई फायदा ही नहीं है। क्योकि जब कोई User Search Engine पर कोई Topic Search करता है। और ऐसे में आपके Website पर उस Topic से संबंधित कोई Keyword नहीं है तो वो User आपके Website को कैसे Access करेगा। क्योकि Search Engine आपकी Website को ढूढ नहीं पायेगा।

आपको सबसे पहले अच्छी तरह से Seo को सीखना होगा। इसे सिखने के बाद आपको उसका इस्तेमाल अपने Blog पर करना होगा। लेकिन एक बात आप हमेशा याद रखे की इसका Result तुरंत ही आपको नहीं दीखता है। इसका Result देखने के लिए आपको थोडा धैर्य रखना होगा। क्योकि Search बहुतसे कामो के लिए जरुरी होता है। इसलिए आपको Seo किसी भी हाल में सीखना होगा।

देखा जाए तो ज्यादातर यूजर Search Engine का इस्तेमाल अपने सवालों के जवाब पाने के लिए करते है। ऐसे में वो User Search Engine में दिखाई गए Top Result को ही पसंद करते है। अगर आपको भी लोगो के सामने आना है तो Seo करना आपके लिए बहुत जरुरी है। लेकिन SEO सिर्फ सर्च Engine के लिए ही नहीं है बल्कि User Experiance को बढ़ने में भी बहुत मदत मिलती है।

आपके Social Site के लिए भी Seo बहुत ही जरुरी है। क्योकि कोई कोई लोग जो आपको Google जैसे Search Engine में Top पर देखते है तो वो लोग उसे Facebook, Instagram जैसे Social Media Account में भी Share करते है। आपकी Sales बढाने में भी Seo मदत करता है।

ये आप जरुर पढ़े :-

Type Of Search Engine Optimisation

Seo दो प्रकार के होते है एक Off Page Seo और दूसरा On Page Seo. लेकिन इन दोन्हो का काम बहुत ही अलग अलग है। तो चलिए इसे भी हम विस्तार से जान लेते है।

  1. On page Seo
  2. Off page Seo

1) On page Seo :-

On Page Seo हमारे कंट्रोल में होता है जैसे की हमारी Coding, Meta Tags, Content, Blog की Loading Speed इत्यादि। On Page Seo का पूरा का पूरा काम हमारे ब्लॉग में ही होता है। On Page Seo करने से हमारी Organic Traffic Increase होती है। On page SEO के बहुतसे Factor होते है जिनकी मदत से हम अपनी Website को On Page के लिये Optimize कर सकते है। इसमें से कुछ Common Factor मै आपको निचे बताता हु।

  • Title Tag
  • Meta Description
  • website speed
  • website design
  • Website Structure
  • Website Favicon
  • Mobile-friendly Website
  • SEO Friendly URL
  • Google Analytics
  • Clear Page Cache
  • Website security HTTPS
  • Keyword Density
  • Image Alt Tag
  • URL Structure
  • Social Media Button
  • HTML Page Size
  • Internal Links
  • Highlight Important Keyword
  • Use Heading Tag
  • Post-Good Length
  • Google Sitemap
  • Check Broken Links

2) Off Page Seo

Off Page Seo वो होता है जो Content, Coding, Speed पर निर्भर नहीं होता है। इसका Social Media, Social Bookmarking, Video द्वारा प्रचार किया जाता है। मतलब की इसका सारा काम Blog के बाहर होता है। आसान भाषा में कहा जाए तो अपनी Website और Post को Search Engine में Rank करने के लिये Website के link को Social Media पर Promote करने के Process को off Page SEO कहते है।

जब आप किसी Post को Social Media पर Promote और Share करते है तो इससे Search Engine को कुछ signal मिल जाता है। जिसे Search Engine उस Post की Ranking Increase कर देता है। इसके अलावा आप किसी बढे ब्लॉगर के ब्लॉग पर Guest Post करते है तो वो Blogger आपकी Link को उस Post पर देता है। जिससे उस ब्लॉग का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है।

Best Hindi Blog For Guest Post? Hindi Guest Post Sites

आपको मै Off Page Seo करे के कुछ तरीके बता रहा हु।

  • Social Networking Site
  • Social Bookmarking Site
  • Blog Commenting
  • Blog Directory Submission
  • Guest Posting
  • Forum Posting
  • Search Engine Submission
  • Classifieds Submission Site
  • Video Sharing site
  • Photo Sharing site
  • Question and Answering Site

ये आप जरुर पढ़े :

Types of Seo Techniques

  1. White hat seo
  2. Black hat seo

हर चीज को करने के दो तरीके होते है, एक सही और एक गलत। इसी तरह SEO भी दो प्रकार के होते है। एक White Hat Seo और दूसरा Black Hat Seo जिन्हें आपको समझना बहुत जरूरी है। अगर आप इन्हें नही समझते है तो आप अपनी Website पर Traffic Increase करने की जगह अपनी Website को नुकसान पंहुचाते है।

White hat seo

White Hat Seo एक ऐसा रास्ता है जिसको Follow करके आप एक सफ़ल Blogger बन सकते है। इसके लिये आपको Google या बाकि सभी search engine के Rules के अनुसार अपनी Site और Post की SEO करनी है। अगर मै आपको एक line में बता दू तो हर Search Engine की कुछ Guidelines और Rules होते है। जिनको Follow करते हुए ही हमे अपनी Website का Seo करना पड़ता है।

How to use white hat SEO Technique

White Hat SEO Technique का उपयोग किस तरह से किया जाता है इसके बारे में मै आपको निचे बता रहा हु।

Unique Content :-

आपको हमेशा Unique Content लिखने पर ही ध्यानं देना होगा। अगर आपका लिखा गया आर्टिकल Unique है तो वह Search Engine में अपने आप Rank कर जायेगा। ये White Hat SEO का सबसे महत्वपूर्ण उदाहरण है।

Website Speed :-

जिस किसी Website की Speed अच्छी होती है वो Website जल्दी से Open होती है। जिससे उसे बाकी Website की तुलना में Search Engine से ज्यादा फायदा मिलता है।

Title and Meta Description :-

Post का Title और Meta Description उसी Artical के अनुसार रखना चाहिए। Title और Meta Description में keywords repeat नहीं करने चाहिए। अपने Title और Meta Description में Post से Related Keyword को ही आप इस्तेमाल करे।

Using Keywords :-

आपको Keyword को Post में सही जगह पर इस्तेमाल करना चाहिए जैसे

  • Post Title
  • Post URL
  • Heading Elements like as H1,H2,H3
  • Meta Description
  • Image alt tag
  • First paragraph of the post
  • Text of the post
  • Last paragraph of the post
Quality Backlinking And Link Building :-

आपको हमेशा अच्छे Quality के अपने Blog जैसी Website से Backlink लेने से आपकी Website की Rich को Search Engine में बढ़ाता है। ये Black Hat और White Hat Seo मे भी इस्तेमाल होता है। अगर आप Backlink Natural तरीके से बनाते है तो वो White Hat Seo होता है।

ये आप जरुर पढ़े :-

Black Hat SEO

कुछ ब्लॉगर यूजर की जरूरतो को अनदेखा करके Search Engine को बेवकूफ बनाने की सोचते है। ये काम एक तरह से Search Engine के Rules को तोडना ही होता है। जिसे Black Hat Seo बोला जाता हैं।

आपको Internet पर ऐसी बहुतसी Website मिल जायेगी जो कुछ पैसे लेकर आपके Website के लिये Backlink बना देते है। ये Link Spam और Automated Website से बनाये जाते है। जिनको Search Engine के Boots और Spider बहुत आसानी से पहचान लेते है। इसके बाद आपकी website को Block भी किया जा सकता है।

इसलिये आपको हमेशा Search Engine के Rules को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। क्योंकि Search Engine अपना Alogorithm बदलता रहता है। जिससे आपके Website को Penalize भी किया जा सकता है। Black Hat Seo पूरी तरह से White Hat Seo के Opposite होता है। इसे Website को Rank तो किया जा सकता है लेकिन थोड़े समय के लिये ही।

Keyword Stuffing :-

आपको कभी भी एक ही Keyword को बार बार Repeate नहीं करना चाहिए। इससे Visitor को Post पड़ने में बहुत बुरा लग सकता है। ज्यादातर New Blogger आमतौर पर इस गलती को करते रहते है। क्योंकि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नही होती है। जिसके कारन White Hat Seo Black Hat Seo में बदल जाता है।

Unrelated Meta Description :-

Meta Description में हमेशा Shor tDescription लिखा जाता है। इस Short Description में Unrelated keywords का इस्तेमाल ज्यादा Search Keyword को Match कर सके इसलिए किया जाता है। लेकिन आपको अपने Topic से Related ही Keyword अपने Meta Description इस्तेमाल करने है।

Duplicate Content :-

ज्यादातर New Blogger किसी की भी Post को Copy Paste कर देते है। या फिर किसी Post को ज्यादा traffic मिल सके इसलिए बार बार डालते है। लेकिन ऐसी Post को Search Engine बहुत जल्द पहचान लेता है।

आखिर में :-

तो दोस्तों आज हमने What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे? इसके बारे में जानकारी ली है। आशा करता हु की आपको पता चल गया होगा की Search Engine Optimization क्या है और ये हमारे Blog के लिए क्यों जरुरी है। हमने आपको बहुत आसान भाषा में What Is Seo In Hindi में बताया है। अगर फिर भी हमसे कोई गलती हुई हो तो आप हमें Comment में बता सकते है।

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे की उन्हें भी What Is Seo In Hindi के बारे में पता चल सके। Seo के बारे में और भी जानने के लिए हमसे जुड़े रहे।

0 Response to "What Is Seo In Hindi-SEO क्या है और कैसे करे?2020"

Post a Comment